लंबी चली खोज-बीन और जद्दोजहद के बाद आखिरकार एसएसबी और पुलिस की टीम ने जवान से छीनी गई कारबाइन को बरामद कर लिया।साथ ही कारबाइन की मैगजीन भी बरामद कर ली गई है।मवेशी तस्करों ने कारबाइन को खेत में फेक दिया था।इस घटना को लेकर एसएसबी रानीडांगा डीआईजी बीके पॉल संग एसडीपीओ कामिनी वाला भी घंटो घटनास्थल पर जमी रहीं।बतादें कि ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी और गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत कुलीकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल-बल संग कारबाइन ढूंढने में लगे हुए थे।वहीं जनप्रतिनिधियों में कनकपुर पंचायत मुखिया शौकत सरपंच और बेसरवाटी मुखिया प्रतिनिधि ताहिर हुसैन की भी मदद ली गई थी।कारबाइन मिलने की पुष्टि ठाकुरगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी और 19 बटालियन के टू आईसीडी बी नेगी ने की है।गैरतलब है कि गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में हाईअलर्ट है।बतादें कि ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के अंतगत एनएच-327 ई पर 25 जनवरी की रात्रि लगभग नौ बजे एसएसबी के जवानों द्वारा नाका लगाकर तस्करी के मवेशी को जब्त कर जवान मवेशी लेकर 19वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज की ओर जा रहे थे।संयोगवश एसएसबी जवान संदीप मंडल कारबाइन के साथ पीछे छूट गया।जवान को तस्करों ने दबोच कर ताबड़-तोड़ लाठी-डंडा से मार कारबाइन छीन कर भाग खड़े हुए।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षण ठाकुरगंज राजेश कुमार तिवारी घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर कारबाइन की खोजबीन शुरू की।कारबाइन का मैगजीन खेत में गिरा हुआ पाया गया।ठाकुरगंज, गलगलिया, कुर्लीकोट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कारबाइन की खोजबीन प्रारंभ कर दी।आखिरकार कारबाइन को पुलिस ने खोज निकाला।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 168
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!