किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आखिर सरकारी राजस्व कौन लगा रहा है चूना

किशनगंज,19सितम्बर(के.स.)। जिले में अररिया गलगलिया को जोड़ने वाले NH 327E पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। यह न केवल सड़क की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें तेजी से खराब हो रही हैं। इन सड़कों को बनाने में जनता का पैसा लगता है, और कुछ ही समय में ये जर्जर हो जाती हैं। इसके साथ ही, ओवरलोड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ रहा है।

सवाल यह उठता है कि आखिर इतने विरोध के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन क्यों नहीं थम रहा है। इसके पीछे इंट्री माफिया का संगठित गिरोह सक्रिय है। सूत्रों की माने तो ये माफिया हर वाहन से मोटी रकम वसूलते हैं और उन्हें बेरोकटोक पास करवाते हैं। सूत्रों की मानें तो यह माफिया मालामाल हो रहा है, जबकि सरकार और आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

लंबे समय से कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। परिवहन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वे इस अवैध कारोबार पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह समस्या और भी विकट हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!