District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का अररिया में शुभारंभ

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में श्रमदान कर की शुरुआत, 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने घर, मोहल्ला और समाज को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी स्वयं उठाए।” – सांसद प्रदीप कुमार सिंह

अररिया,17सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बुधवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में श्रमदान कर किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक रहने और अपने परिवेश को साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक सौरव सिन्हा, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी, एसबीएम-जी जिला सलाहकार यशवंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

थीम: “स्वच्छोत्सव” – स्वच्छता का उत्सव, समाज की सहभागिता

स्वच्छता ही सेवा अभियान इस वर्ष 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित रहेगा। इसका उद्देश्य न केवल सफाई को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे एक जन आंदोलन के रूप में विकसित करना है। अभियान के दौरान सभी पंचायतों और प्रखंडों में व्यापक श्रमदान और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्वच्छता के पाँच प्रमुख घटक

  • लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान व सफाई
  • सार्वजनिक स्थलों की सफाई
  • स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
  • स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन
  • नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम

नवरात्र पर ‘क्लीन एंड ग्रीन उत्सव’ का विशेष आह्वान

सांसद ने पूजा आयोजकों और समितियों से अपील की कि दुर्गा पूजा और नवरात्र के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त, पर्यावरण-अनुकूल उत्सव मनाएं।

  • स्वच्छता संदेशों वाले होर्डिंग और माइक प्रचार
  • इको-फ्रेंडली बैग और सामग्रियों का उपयोग
  • मेला और पूजा परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प

हर पंचायत, हर गांव, हर मोहल्ला में चलेगा स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों, पंचायत भवनों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, धार्मिक स्थलों, जल स्रोतों और हाट-बाजारों को विशेष रूप से स्वच्छ बनाने का अभियान चलेगा। साथ ही सांस्कृतिक व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर, स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी और समन्वयकों की भूमिका अहम

जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड समन्वयकों को जिला स्वच्छता कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचाने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!