किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में हुआ एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम

युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य जागरूकता देना समय की आवश्यकता : प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार

किशनगंज,12सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सघन एचआईवी/एड्स/एसआईवी बचाव व नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने की।

प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि, “युवा वर्ग को सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना कॉलेज की प्राथमिकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को न केवल सही दिशा दिखाते हैं, बल्कि समाज में स्वस्थ संदेश भी प्रसारित करते हैं।”

जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सदर अस्पताल के डॉ. जय नारायण राम ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि,
“यह बीमारी केवल एक मेडिकल समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की भी आवश्यकता है। समय पर सतर्क रहने से ही एचआईवी पर नियंत्रण संभव है।”

प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद ने युवाओं से इस विषय पर खुलकर चर्चा करने और एड्स को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की अपील की। वहीं, डॉ. विजयता ने कहा कि, “एड्स को लेकर फैली गलतफहमियों को खत्म करना और सुरक्षित जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है।”

उल्लेखनीय उपस्थिति और सहभागिता

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. ए. के. पांडे (पूर्व परीक्षा नियंत्रक, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय), डॉ. इम्तियाज अली (रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष), डॉ. मुनारल हक़ (गणित विभाग), डॉ. उमाशंकर भारती एवं डॉ. रमेश कुमार (अर्थशास्त्र विभाग) और संतोष कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा कॉलेज के नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. क़सीम अख़्तर (विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग) ने कुशलता से किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!