किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

शतरंज में किशनगंज की पलचीन को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

FIDE से मिली 1422 की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग, जिले का नाम किया रोशन

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शतरंज की दुनिया में किशनगंज की होनहार बेटी पलचीन जैन ने अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया है। पूरबपल्ली निवासी विशाल जैन एवं संध्या जैन की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा पलचीन को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संस्था फिडे (FIDE) द्वारा 1422 की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रदान की गई है।

इस उपलब्धि की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि चेस क्रॉप्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर पलचीन ने हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की।

इस सफलता पर जिलाधिकारी सह संघ के अध्यक्ष विशाल राज ने पलचीन को बधाई देते हुए कहा कि किशनगंज के शतरंज खिलाड़ी निरंतर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पलचीन की यह सफलता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

इस अवसर पर खिलाड़ी के अभिभावकों के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष सन्नी मजूमदार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

पलचीन की इस उपलब्धि पर सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां, पदम जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. के.के. कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तफीमुर रहमान, अभिषेक मंडल और मोहम्मद मतीन इकबाल सहित कई गणमान्य लोगों ने भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!