अपराधगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस पर हमला: चोरी के मामले में छापेमारी करने गई टीम पर बरसाए झाड़ू-चप्पल, महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की

एक महिला आरोपी गिरफ्तार, चार पुलिसकर्मी घायल, इलाके में तनाव

किशनगंज,07सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा रेड लाइट, वार्ड संख्या 33 में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चोरी के एक मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, जबकि महिला पुलिस अधिकारी ASI पुष्पांजलि भारती के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम 26 अगस्त को दर्ज चोरी के एक मामले की जांच के तहत आरोपी कादिर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर झाड़ू, लाठी, डंडे और चप्पलों से हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन का गेट खोलकर एक जवान को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी।

महिला ASI को भीड़ ने घेरा, मारपीट कर किया घायल

हंगामे के दौरान महिलाओं की भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी पुष्पांजलि भारती को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए झाड़ू व डंडों से हमला किया। हमले में तीन अन्य प्रशिक्षु ASI – सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार और नीतीश कुमार भी घायल हो गए। सभी घायल टाउन थाना में पदस्थापित हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब व ड्रग्स तस्करी से जुड़ा है आरोपी कादिर

SDPO वन गौतम कुमार ने बताया कि आरोपी कादिर और उसका परिवार शराब व ड्रग्स की तस्करी में भी संलिप्त है। चोरी की वारदात के बाद जांच में उसका नाम सामने आया था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई थी, तभी यह हमला हुआ।

एक महिला आरोपी हिरासत में, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही SDPO वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। मौके से एक महिला आरोपी शहनाज बेगम को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस आसपास के CCTV व वीडियो फुटेज खंगाल रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!