सिलीगुड़ी में सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा को ‘सेवा वॉरियर्स’ सम्मान से नवाजा गया

किशनगंज/सिलीगुड़ी,06सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को सिलीगुड़ी स्थित श्री श्री रविशंकर जी महाराज के शैक्षिक संस्थान श्री श्री एकेडमी द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा को ‘सेवा वॉरियर्स’ सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान श्री श्री एकेडमी, सिलीगुड़ी के चेयरमैन नरेश अग्रवाल द्वारा उन्हें समाज के हर वर्ग के प्रति उनके सेवा भाव, समर्पण और उत्कृष्ट सामाजिक योगदान को मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया।
समारोह में शिक्षाविदों, समाजसेवियों और विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सम्मान प्राप्त कर सरदार लक्खा ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य बताया।