किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज: सीमलबारी से नाबालिग लड़की लापता, परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
किशनगंज,06सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के सीमलबारी इलाके से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग शुक्रवार को किसी कार्यवश घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लड़की के नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे और अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।