किशनगंज : बीएलओ के साथ मारपीट, दो पर जान से मारने की धमकी का आरोप
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर दबाव बनाने की बात कही

किशनगंज,06सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 266 के बीएलओ मोहम्मद कादिर नूर ने मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार, मोतीबाग कर्बला निवासी मोहम्मद कादिर नूर प्राथमिक विद्यालय पिपला में शिक्षक हैं और नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 266 के बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते छह-सात दिनों से कुछ लोग उन पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर दबाव बना रहे थे। बीएलओ का कहना है कि उन्होंने स्पष्ट किया था कि संबंधित व्यक्तियों के नाम उक्त बूथ के दायरे में नहीं आते हैं।
आरोप है कि शुक्रवार को ईरानी बस्ती के दो युवक उनके आवास पहुंच गए और उनके साथ मारपीट की। साथ ही, नाम नहीं जोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना उस वक्त घटी जब बीएलओ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।