ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पौआखाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल

किशनगंज,06सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के नगर पंचायत पौआखाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर अमन-चैन और भाईचारे का संदेश दिया। इस जूलूस में मालिनगांव, डुमरिया, तातपौआ सहित अन्य ग्राम पंचायतों से लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा। मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार अपने दलबल के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे। पुलिस ने पूरे रास्ते पर निगरानी रखी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाला गया। जुलूस के दौरान नारे-तकबीर के नारे से जूलूस गूंजते रहे और माहौल धार्मिक उत्साह से सराबोर रहा। फातिहा पढ़ने के साथ ही ईद मिलादुन्नबी का शांतिपूर्ण माहौल में समापन हुआ।इस दौरान मौके पर जूलूस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही साथ मौके पर सियासी लोगों में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, विधायक सउद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जन सुराज नेता इकरामुल हक, एआइएमआइएम नेता मुफ्ती अतहर जावेद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!