राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने देशवासियों और राज्यवासियों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी है

मुकेश यादव :राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, सांसद श्री संजय यादव, श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली अशरफ फातमी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली , बीनू यादव,पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह, श्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , विधायक कारी मोहम्मद शोहैब एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के नेताओं ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि पैगम्बर -ए -इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम इंसानियत के बीच एकता भाईचारा , अमन- चैन और पूरे समाज की तरक्की और खुशनुदी के लिए रही है । उनका ये पैगाम मोहब्बत, आपसी भाईचारा ,शांति , पूरे आलम ( विश्व ) मेंआलमे इंसानियत (विश्वबंधुत्व )और सौहार्द को बढ़ावा देने का रहा है। आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ ईद मिलादुन्नबी हम सभी मिलकर मनाएं।