ताजा खबर

बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन किया : अरुण यादव

मुकेश कुमार/राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने एनडीए द्वारा आहूत बिहार बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बिहार बंद को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के नाम पर भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से राज्यभर में हुरदंगाई और गुंडागर्दी कर दहशत फैलाकर आम लोगों को परेशान करने का काम किया है। बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन कर लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया, सरकारी कर्मचारी के दुर्व्यवहार, भागलपुर में पत्रकार के साथ गाली-गलौज किया गया।सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में पत्रकारों के साथ गाली गलौज और मारपीट किया गया, पत्रकारों का माइक तोड़ा गया। जहानाबाद में राहगीरों की जमकर पिटाई की गई। राज्य में कई जगह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। परीक्षा देने जा रही छात्रा के परीक्षा केंद्र तक जाने से रोका गया। एम्बुलेंस में सवार प्रसव के लिए हॉस्पिटल जा रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार सहित राज्यभर में सैकड़ों ऐसी घटनाओं को भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अंजाम देकर मानवता को शर्मसार और कलंकित करने का काम किया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा-एनडीए को स्पष्ट संदेश दे दिया कि बिहार में अब भाजपा – एनडीए का भावनात्मक नारे, भावनात्मक मुद्दों के सहारे राजनीति चलने वाला नहीं है। भाजपा-एनडीए का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में नीतीश-भाजपा की कुशासन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!