किशनगंज : मध्य विद्यालय सौहागीडांगी में MDM घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने और हाजिरी में फर्जीवाड़े का आरोप

किशनगंज,01सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सौहागीडांगी मध्यान्ह भोजन (MDM) योजना को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामीण डिस्को उर्फ सहरेयार द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, विद्यालय में पिछले छह महीनों से MDM प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक पुंकेश कुमार सिंह के द्वारा बिना मानक के मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है। आवेदन में कहा गया है कि छात्रों को सात दिन सात तरह के भोजन की योजना के तहत भोजन मिलना चाहिए, परंतु विद्यालय में सिर्फ आलू की सब्ज़ी देकर खाना परोसा जा रहा है।
आरोप है कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या लगभग 450 है, जबकि वास्तविक उपस्थिति 100 से अधिक नहीं होती। इसके बावजूद, मध्यान्ह भोजन की हाजिरी 350-400 छात्रों की दिखाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सरासर फर्जीवाड़ा और सरकारी धन का गबन है।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि दोपहर 12 बजे के बाद विद्यालय में कोई भी छात्र मौजूद नहीं रहता और अधिकांश शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। यह विद्यालय किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित है, इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की कोई निगरानी नहीं दिखती।
आरोपों के संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पोठिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने जांच करने की बात कही।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों के पोषण और शिक्षा से जुड़े इस अहम योजना को सही रूप में लागू किया जा सके।