किशनगंज : अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कर्मी पर जातिसूचक गाली देने का आरोप, SC/ST थाने में आवेदन

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग, किशनगंज के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पदस्थापित अवर लिपिक बुधदेव प्रसाद पर जातिसूचक गाली देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह आरोप उनके हीं विभाग में कार्यरत कर्मी रामदेव बैठा ने लगाया है। इस संबंध में रामदेव बैठा ने अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) थाना, किशनगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
आवेदन के अनुसार, कार्यालय में किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान बुधदेव प्रसाद ने कथित तौर पर अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित ने इसे मानसिक प्रताड़ना बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है तथा पीड़ित को निष्पक्ष जांच और विधिसम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
वहीं, इस प्रकरण को लेकर विभागीय महकमे में भी हलचल है। संबंधित अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।