किशनगंज : राष्ट्रीय खेल दिवस पर किशनगंज में “संडे ऑन साइकिल” रैली का भव्य आयोजन
स्वस्थ शरीर, स्वच्छ पर्यावरण और जागरूक समाज की दिशा में ऐतिहासिक पहल

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में किशनगंज जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं और नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार प्रातः 7:00 बजे बालिका उच्च विद्यालय परिसर से हुई, जिसमें जिलाधिकारी विशाल राज, ने स्वयं साइकिल चलाकर भाग लिया और उपस्थित जनसमूह को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी समेत जिले के कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, सामाजिक संगठनों के सदस्य, साइक्लिंग क्लब और नागरिक शामिल हुए।
समाहरणालय परिसर में आयोजित समापन सभा में विशाल राज ने कहा, “खेल दिवस सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे जीवन में खेलों की भूमिका, स्वास्थ्य के महत्व और अनुशासन के संदेश को याद दिलाने का अवसर है। साइकिलिंग एक आसान, सुलभ और प्रभावी उपाय है स्वस्थ जीवनशैली के लिए।”
इस अवसर पर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चार मुख्य संदेश दिए गए:
- स्वस्थ शरीर, स्वस्थ समाज
- हर दिन थोड़ी कसरत
- पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिलिंग
- युवा सशक्तिकरण के लिए सक्रिय जीवनशैली
कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने स्लोगन, झंडे और पोस्टर के माध्यम से रैली को जीवंत बनाया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा, “आज पहली बार मैंने डीएम सर को हमारे साथ साइकिल चलाते देखा, यह बहुत प्रेरणादायक था।”
आगे की योजना:
- हर माह “संडे ऑन साइकिल” का आयोजन
- “फिट किशनगंज मिशन” के तहत नियमित जागरूकता अभियान
- स्कूलों में फिटनेस ड्राइव
- महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष साइकिल अभियान
- खेल आधारभूत संरचना का विस्तार
जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजन के लिए हेलमेट, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था की बेहतरीन तैयारी की गई थी।
यह रैली किशनगंज के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन की शुरुआत है—स्वस्थ, सशक्त और सचेत समाज की ओर।



