किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण, मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल

किशनगंज,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को किशनगंज स्थित मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज परिसर में प्रस्तावित सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए चयनित भूखंड का स्थल निरीक्षण किया। मंत्री के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप तथा जिला कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे।मंत्री का काफिला जब सायरन बजाता हुआ कॉलेज परिसर में पहुंचा, तो महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद समेत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भी मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

इसके उपरांत मंत्री जनक राम ने कॉलेज के उत्तर दिशा में स्थित पोखर किनारे चयनित भूखंड का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर चयनित इस भूखंड के लिए महाविद्यालय ने एक एकड़ जमीन प्रदान की है, और पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा इस पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी निर्गत किया जा चुका है।मंत्री जनक राम ने मारवाड़ी कॉलेज में एससी-एसटी छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण की पहल को छात्रहित में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने शीघ्र ही पुनः कॉलेज आने का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!