अररिया जिले को मिला 52 नई योजनाओं का तोहफा, 19 योजनाओं का उद्घाटन

अररिया,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के मंत्री जिवेश कुमार ने शुक्रवार अररिया जिले के सभी नगर निकायों में कुल ₹9.31 करोड़ की 52 विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹3.45 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया।इस भव्य कार्यक्रम में अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार, फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज के विधायक जय प्रकाश यादव, सभी नगर परिषद/नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, एवं संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत परमान सभागार में मंत्री जिवेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निकायों के कार्यों की अद्यतन प्रगति और उपलब्धियों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक के पश्चात मंत्री ने नगर परिषद के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।