किशनगंज में स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान, पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिला चेक
नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने किया वितरण, 75 लाख रुपये की राशि आवंटित

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किशनगंज जिले के 5 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। मंत्री ने स्वच्छता कर्मियों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में इनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चेक का वितरण भी किया गया। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र के 100 लाभुकों को ₹50,000 की दर से तथा बहादुरगंज नगर पंचायत के 50 लाभुकों को ₹50,000 की दर से कुल ₹75 लाख की राशि का आवंटन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल राज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अन्य नगर निकाय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।