राष्ट्रीय खेल दिवस पर अररिया में खेल सप्ताह का आयोजन
कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

अररिया,27अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में खेल सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों—नरपतगंज, फॉरबिसगंज एवं पलासी—के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, म्यूजिकल चेयर, क्विज, पेंटिंग, गायन, नृत्य, कविता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के उपरांत विजयी छात्राओं के बीच इनाम का वितरण भी किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) का लोगोयुक्त बैग, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, मैडल, कैप, टी-शर्ट और नाश्ते आदि का वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी विस्तार से दी गई।
इस आयोजन में ज़िला परियोजना प्रबंधक, जिला हब एवं वन स्टॉप सेंटर (OSC) के कर्मी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।