आंगनबाड़ी केंद्र में उजागर हुई लापरवाही और भ्रष्टाचार
लूट की छूट

किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 195 में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। बच्चों के लिए चलाई जा रही इस योजना की हकीकत जमीन पर बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।
केवल सच की टीम के पड़ताल के दौरान पाया गया कि केंद्र में बच्चों को अब तक ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई है। इतना ही नहीं, बच्चों के खेलने के लिए कोई खिलौने भी मौजूद नहीं हैं। सेविका ने खुद स्वीकार किया कि केंद्र में बच्चों को मिलने वाले लाभ अधूरे हैं। सेविका ने बताया कि बच्चों को ड्रेस और खिलौना लगभग तीन वर्षों से नहीं मिल रहा है।
सबसे बड़ी गड़बड़ी पोषण आहार में देखी गई। तयशुदा मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को बच्चों को सब्जी-चावल परोसा जाना चाहिए था, लेकिन मौके पर बच्चों को खिचड़ी देने की बात सामने आई और सेविका कौशरी बेगम ने भी इस बात को मान लिया कि खिचड़ी बनाई गयी है क्योंकि सब्जी नहीं थी।
वहीं मौके पर सेंटर में सेविका की अनुपस्थिति थी कुछ देर बाद सेविका सेंटर पहुंची। सहायिका ने कैमरे में कुछ भी बताने से साफ साफ मना कर दिया।
इस तरह की लापरवाही न सिर्फ बच्चों के अधिकारों का हनन है, बल्कि यह स्पष्ट करता है कि केंद्र में व्यवस्था के नाम पर भ्रष्टाचार हावी है।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इलाके के आंगनबाड़ी केंद्रों का यही हाल है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मुद्दा भी कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह जाएगा।