केरल विधान सभा की गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति अपने स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में आज बिहार पहुंची। आगत अतिथियों में समिति के माननीय सभापति श्री प्रमोद नारायण एवम् माननीय सदस्यगण श्री सी एच कुंजंबू, के मोइथीन तथा के प्रेम कुमार सहित उनके पारिवारिक सदस्यगण तथा केरल विधान सभा के पदाधिकारीगण ( कुल 12 व्यक्ति ) शामिल हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /आगत समिति का 02:30 बजे अप० में बिहार विधान सभा आगमन हुआ , जहां माननीय अध्यक्ष महोदय की ओर से विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।
तत्पश्चात बिहार विधान सभा की गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति तथा आगत समिति की संयुक्त बैठक मुख्य भवन स्थित वाचनालय में आयोजित की गई। प्रभारी सचिव तथा बिहार विधान सभा की गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के माननीय सदस्य श्री राम प्रवेश राय तथा श्री शंकर सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में बिहार एवम् केरल विधान सभा की गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के कार्य–कलाप सहित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विमर्श हुआ। प्रभारी सचिव ने आगत समिति को बिहार विधान सभा की कार्यप्रणाली तथा बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया। इस बैठक के पश्चात आगत प्रतिनिधिमंडल ने विधान सभा वेश्म एवम् विधान मंडल पुस्तकालय का भ्रमण किया।
बैठक के पश्चात आगत समिति ने माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। माननीय अध्यक्ष ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवम् अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान बिहार विधान सभा की गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के माननीय सदस्य श्री राम प्रवेश राय तथा श्री शंकर सिंह सहित विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह उपस्थित रहीं।
तत्पश्चात अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार आगत समिति आज पटना से राजगीर के लिए रवाना हो गई। राजगीर परिसदन में रात्रि विश्राम के उपरांत कल दिनांक 23–08–2025 को राजगीर–नालंदा–गया परिदर्शन कर वापस पटना लौटेगी । पटना लौटने के पश्चात आगत समिति दिनांक 24–08–2025 की सुबह पटना एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होगी।