किशनगंज में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं परिचारी के नियुक्ति पत्र वितरित

किशनगंज,23अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षा विभाग, किशनगंज द्वारा अनुकंपा के आधार पर चयनित विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल राज रहे, जिन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।इस अवसर पर कुल 84 चयनित अभ्यर्थियों में से 69 को विद्यालय लिपिक एवं 15 को विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में कार्य करना जिम्मेदारी भरा कार्य है। उन्होंने कर्मियों को तकनीकी नियमों की जानकारी के साथ धैर्यपूर्वक कार्य करने की सलाह दी और कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने भी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग समाज की रीढ़ है, और इसमें कार्य करना गर्व की बात है। उन्होंने ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करने की अपील की।
समारोह में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता कुमार ब्रजेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, तथा अन्य अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे।