“56 इंच का सीना बनाम बिहार के बच्चों की हालत” – प्रशांत किशोर का तीखा हमला

किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनसुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर (PK) ने केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राम मंदिर के नाम पर नरेंद्र मोदी को वोट दिया, और मंदिर बन भी गया। नीतीश कुमार को जाति के नाम पर वोट मिला, तो उन्होंने जातीय गणना भी करा दी। लेकिन इसके बावजूद बिहार की हालत जस की तस बनी हुई है।
PK ने आरोप लगाया कि, “मोदी बिहार का वोट और देश का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि विकास के नाम पर बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है, और यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
गरीब बच्चों की दुर्दशा पर चिंता
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने के जुमले पर तंज कसते हुए कहा, “लोगों ने 56 इंच का सीना देखकर मोदी को वोट दिया, लेकिन बिहार के बच्चों का सीना 15 इंच का रह गया है। उनके पास पहनने को कपड़े और चप्पल भी नहीं हैं।”
जनता से भावनात्मक अपील और पेंशन योजना का वादा
PK ने जनता से अपील की कि “इस बार नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें।” साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जनसुराज की सरकार बनने पर दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
भाजपा नेताओं को दी सीधी चेतावनी
PK ने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि “दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय का सच उजागर हो चुका है। अब तीसरे बड़े भाजपा नेता का कच्चा चिट्ठा 7 दिनों के भीतर पटना में खोलूंगा।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “दो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से दिलीप जायसवाल भागे-भागे फिर रहे हैं। जनसुराज की सरकार बनने पर इनसे पूरा हिसाब लिया जाएगा।”