बिहार आईडिया फेस्टिवल: नवाचार एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत स्टार्टअप बिहार एवं योर स्टोरी मिडिया द्वारा प्रायोजित प्रमंडलीय स्तरीय बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन आज दिनांक- 18.08.2025 (सोमवार) को बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना-800001के सभागार में सफलतापूर्वक किया गया।
‘‘आज बनेगा कल का बिहार’’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विवेक कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पटना, डीपीएम, जीविका पटना, श्री सुदर्शन चक्रवर्ती स्टार्टअप स्पोर्ट यूनिट टीम , “Yourstory media Pvt”. के वाइस प्रेसिडेंट श्री अनीश आत्रेय और “Insurance Dekho” के जोनल हेड श्री तुषार बनर्जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में Bihar Startup Policy से लाभांवित सफल उद्यमी श्रीमति मधुस्मिता सिंह, श्री धर्मेंद्र उपाध्याय एवं जीविका के सफल दीदियों द्वारा बिहार आईडिया फेस्टिवल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथि एवं महाप्रबंधक द्वारा बिहार आईडिया फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं प्रतिभागियों को अपने आईडिया को मूर्त रूप देने हेतु इस राज्य स्तरीय व्यापक अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस फेस्टिवल का उद्येश्य राज्य के सभी जिलों से 10 हजार से अधिक आईडिया जेनरेट करना और बेहतर आईडिया को स्टार्टअप नीति के तहत 10 लाख रूपये तक का सीड फंड उपलब्ध कराना है। बिहार आइडिया फेस्टिवल के माध्यम से उद्यमी के सपनों को नए पंख लग सके और बिहार को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप एवं उद्यमिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिखाई जा सके। इस कार्यक्रम में पटना जिला के विभिन्न संस्थानों यथा-नवीन राजकीय पोलीटेकनिक चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना , CIMAGE पाटलिपुत्रा, LNMI पटना, A.N कॉलेज पटना, सेंट जेवियर विश्वविद्यालय इत्यादि के 400 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लाभुक द्वारा लगाए गए स्टॉल में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। सभी स्टार्टअप सेल के संयोजक और स्टाल लगाने वाले लाभुक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में श्री विवेक कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।