District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर बड़ी पहल, 06 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

अररिया,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार, ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से 06 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये प्रचार वाहन जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर ईवीएम और वीवीपैट के प्रति मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली का लाइव डेमो
इन मोबाइल वैनों के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा। प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि यह पहल मतदाताओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और वे मतदान दिवस पर बिना किसी झिझक के मतदान कर सकेंगे। विशेषकर प्रथम बार मतदान करने वाले युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे।

प्रचार वाहनों पर लगे हैं आकर्षक बैनर और पोस्टर

मतदाता जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिए इन वाहनों पर दृश्यात्मक माध्यमों का विशेष उपयोग किया गया है। बैनर, पोस्टर एवं ऑडियो-विजुअल सामग्री के माध्यम से शहरी और सुदूर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाई जाएगी।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास

जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट प्रणाली को लेकर फैली भ्रम की स्थिति को दूर करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना आयोग का मुख्य उद्देश्य है। इस पहल से जिले में उच्च मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।

सुदूर इलाकों तक पहुंचेगी जानकारी, हर दिन होगी निगरानी

विधानसभा स्तर पर AERO को वाहनों की दैनिक निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि जिला स्तर पर नियंत्रण समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय से किया जाएगा। वैन के भ्रमण की समय-सारणी जिला निर्वाचन कार्यालय, प्रखंड कार्यालय व बीएलओ के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी।

स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी उपलब्ध

गौरतलब है कि अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालयों में स्थायी ईवीएम डेमो सेंटर भी कार्यरत हैं, जहां सैकड़ों लोगों ने मॉक पोल डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास किया है।

इस अवसर पर कई पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अजय कुमार ठाकुर (वरीय प्रभारी निर्वाचन), अनिल कुमार झा (अपर समाहर्ता), डॉ. राम बाबू कुमार (उप निर्वाचन पदाधिकारी), सोनी कुमारी (सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी), अभिजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह अभियान न केवल मतदाताओं में भरोसा बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!