ठाकुरगंज : शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ चहल्लुम का त्यौहार

किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली में चेहल्लुम का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर, सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए किशनगंज एसडीएम ने स्थल का जायजा लिया और ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली और ठाकुरगंज अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह दल बल के साथ, वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सूखनी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, और पठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार भी मौजूद थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, प्रदीप कुमार सिन्हा, अबूनसर आलम और समसूल हक भी इस मौके पर उपस्थित थे।चेहल्लुम के खिलाड़ियों ने दिन में कई बार अखाड़े का करतब दिखाया। सुबह के समय, अखाड़ा इमामबाड़ा पौआखाली से फुलवारी तक गया, फिर एलआरपी चौक पौआखाली होते हुए वापस इमामबाड़ा पौआखाली बाजार लौटा। शाम लगभग चार बजे, अखाड़ा फिर से इमामबाड़ा पौआखाली बाजार से लक्ष्मी चौक पहुंचा, जहां खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए। इसके बाद, अखाड़ा करबला मैदान नानकार पहुंचा, जहां खिलाड़ियों ने एक बार फिर करतब दिखाकर चेहल्लुम का समापन किया।
इस संबंध में, थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने पुष्टि की कि पूरा त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।