District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव की तैयारी

रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई अहम निर्णय

किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर अस्पताल किशनगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को रोगी कल्याण समिति (RKS) की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। इसमें जिला उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

गाँधी चौक की दुकानों पर कार्रवाई

बैठक में गाँधी चौक परिसर स्थित सद्भावना बाजार की मौजूदा दुकानों को खाली कराने और रेंट रिवीजन के बाद पुनः निविदा प्रक्रिया से आवंटन का निर्णय लिया गया।

मानव बल और सुविधाओं का विस्तार

अस्पताल में कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को पुनः पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही, अस्पताल में नए साइकिल स्टैंड के निर्माण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।

नई मेडिकल सुविधाएँ

पोस्टमार्टम कक्ष में अतिरिक्त डीप फ्रीजर लगाने का प्रस्ताव पास हुआ, जिससे शवों को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। वहीं, ममता चयन की निविदा को मंजूरी देकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया।

जनभागीदारी पर जोर

जिलाधिकारी ने जनता से अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखने, अतिक्रमण की सूचना देने और स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की।

सेवा सुधार की दिशा में सख्त रुख

बैठक में स्पष्ट किया गया कि अब अस्पताल में अवैध कब्जे और अनियमितताओं पर सख्ती बरती जाएगी। समिति के प्रयासों से उम्मीद है कि सदर अस्पताल जल्द ही जिले का श्रेष्ठ और मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य संस्थान बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!