District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: “हर घर तिरंगा” के तहत भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान 2025 के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना और जिला प्रशासन किशनगंज की ओर से सम्राट अशोक भवन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता और तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाल राज ने दीप प्रज्ज्वलन और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों और विभिन्न सांस्कृतिक समूहों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियां और समूह गायन से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला के जरिए देशभक्ति की झलक पेश की, जबकि तिरंगा राखी प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने अनूठी व सृजनात्मक राखियां बनाकर देशप्रेम का संदेश दिया।

डीएम विशाल राज ने कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, एकता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!