किशनगंज : खाद की कालाबाजारी पर पुलिस का वार, पिकअप सहित चालक गिरफ्तार
दूसरे दिन भी पुलिस का एक्शन, 120 बोरी खाद जब्त, कानकी से दिघलबैंक जा रहा था 120 बोरी यूरिया, रास्ते में पकड़ा गया

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस और कृषि विभाग ने मंगलवार की शाम रामपुर चेक पोस्ट के पास से एक पिकअप वाहन में लदा 120 बोरी यूरिया खाद जब्त किया। वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि यह खाद कालाबाजारी के लिए बंगाल के कानकी से दिघलबैंक ले जाया जा रहा था। चालक से उर्वरक के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत नहीं किए गए।
उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस की गश्ती टीम ने यह कार्रवाई की।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले रविवार की शाम भी पुलिस ने ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन में लदा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया था। उस मामले में भी खाद कालाबाजारी के लिए कानकी से लाया जा रहा था और कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला था।
लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।