किशनगंज: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नेपाल-बंगाल सीमा पर बढ़ी पेट्रोलिंग, हर संदिग्ध पर नजर, वाहन चेकिंग से होटल निरीक्षण तक, पुलिस सतर्क मोड में

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में एसएसबी के साथ समन्वय कर संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है। वहीं बंगाल सीमा पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सीमा क्षेत्र में आने-जाने वालों की सघन तलाशी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहनों की डिक्की की जांच, होटलों में ठहरने वाले संदिग्धों की पहचान और सूचना देने के लिए होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है। चौकीदारों को भी बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।
मद्यनिषेध चेक पोस्टों पर भी जांच कड़ी कर दी गई है। शहर और सीमा दोनों क्षेत्रों में पुलिस व सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।