किशनगंज : बरसात में भी गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं
ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर दी गई जरूरी जांच और परामर्श

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बरसात के मौसम में भी जब कीचड़ और खराब रास्तों के कारण अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, तब भी स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम जारी रखा है। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पोषण संबंधी परामर्श दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि निर्धारित तिथियों पर आयोजित इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की जांच, एनीमिया पहचान, प्रसव पूर्व परामर्श और टीकाकरण जैसी सेवाएं बिना रुकावट जारी हैं। उन्होंने कहा कि बारिश में भी कोई महिला या बच्चा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे, यह विभाग की प्राथमिकता है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोग्य दिवस के मौके पर उच्च जोखिम वाली गर्भवस्थाओं की पहचान कर विशेष निगरानी रखी गई। माताओं को शिशु को पहले छह महीने केवल स्तनपान कराने की सलाह दी गई, ताकि बरसात के मौसम में संक्रमण से बचाव हो सके।
जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसीन सेवा के जरिए ग्रामीण अब घर बैठे ही सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श ले पा रहे हैं, जिससे समय और यात्रा खर्च की बचत हो रही है।
डॉ. चौधरी ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व के लिए सामुदायिक भागीदारी जरूरी है। विभाग, स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण मिलकर मौसम की किसी भी चुनौती के बावजूद गांव-गांव में स्वास्थ्य और पोषण का मजबूत ढांचा बना सकते हैं।