किशनगंज: वीर शिवाजी सेना ने भारी बारिश में निकाली तिरंगा यात्रा
देशभक्ति की लहर: वीर शिवाजी सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वीर शिवाजी सेना ने बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। भारी बारिश के बीच शहर के डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर से यात्रा का शुभारंभ जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास और रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने भारत माता की तेलचित्र पर पुष्प अर्पण और आरती कर किया।तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मनोरंजन क्लब में समाप्त हुई। इस अवसर पर वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में शस्त्र सीमा बल के जवान, स्काउट-गाइड, सरस्वती विद्या मंदिर, ताइक्वांडो एसोसिएशन, जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी, वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, अजीत दास, विनोद, डिकेंस, चंद्रकिशोर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।