किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज के सात प्रखंडों में कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत, 700 जीविका दीदियों को मिलेगा रोजगार का अवसर

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी सात प्रखंडों में जीविका सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है, जहां जीविका दीदियों को कपड़ा कटिंग और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दीदियों को सिलाई की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 25-25 दीदियों के बैच बनाए गए हैं, और चरणबद्ध तरीके से लगभग 700 दीदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।बहादुरगंज स्थित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका किशनगंज, अनुराधा चंद्रा ने बताया कि प्रशिक्षित दीदियाँ आगामी समय में आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए पोशाक सिलेंगी। जल्द ही जिला स्तर पर कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, जहां दीदियों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को अपने हुनर के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा, साथ ही स्थानीय स्तर पर बच्चों को पोशाक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। सिलाई कार्य में रुचि रखने वाली जीविका दीदियों का चयन सामुदायिक संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।

जिले में जीविका के तहत 20,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह और 1,30,000 से अधिक जीविका दीदियाँ सक्रिय हैं, जिनके रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।उद्घाटन अवसर पर बीपीएम जीविका वरुण कुमार जयसवाल, प्रबंधक नॉन फॉर्म डॉली, सामुदायिक संगठन की लीडर दीदियाँ और कैडर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!