ताजा खबर

*भाजपा के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान*

सुमित रंजन पाण्डेय/पटना /रजौली*- भाजपा के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने रजौली बाजार में भ्रमण कर और लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा नेता ने भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया की की आने वाला विधायक आपका अपना होगा जो आपका वर्तमान समस्याओं का समाधान करेगा ही साथ ही हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा। इसके लिए मैं आप सब का आशीर्वाद लेने आया हूं। पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने यह भी बताया कि संक्षिप्त समय में अनुमंडलीय अस्पताल, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज, रजिस्ट्री ऑफिस लाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बाजार से गांव तक पूरे विधानसभा में सड़क नाली, गली, चापाकल इत्यादि देने का कार्य किया गया। भाजपा के पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार के हर क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन,सड़क निर्माण , ऊर्जा , लॉ एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं किसानों से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं से संबंधित हो। पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने लोगों से 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!