किशनगंज : हत्याकांड के फरार आरोपी वशीम की गिरफ्तारी, 8वें दिन पुलिस ने दबोचा

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरधरिया में 30 जुलाई को हुई महिला सायरा बेगम की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी वशीम को घटना के आठवें दिन गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मुख्य आरोपी दिलकश राही को मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था।
पुलिस के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ कि मृतका के आरोपी दिलकश राही से अनैतिक संबंध थे और वशीम द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा था। विरोध करने पर दोनों ने साजिश कर चाकू से हत्या कर दी। दिलकश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाइल, चप्पल और खून लगे कपड़े बरामद हुए थे।
थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ इजहार आलम को 7 अगस्त को सूचना मिली कि फरार आरोपी वशीम अपने घर की ओर आ रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हजारी चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वशीम ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष पु.नि. इजहार आलम, पु.अ.नि. रितेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि वशीम को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।