किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : नल से जल ग़ायब, धरातल पर बेअसर है योजना

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत में नल जल योजना की स्थिति दयनीय है। सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना इस पंचायत में बेअसर दिख रही है, जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन फैज ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना तातपौआ पंचायत में ठीक से लागू नहीं हो पाई है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि संचालक को सही तरीके से वेतन भी नहीं मिल रहा जिससे की वे काम कर सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस समस्या पर ध्यान देने और जल्द से जल्द इसका समाधान करने की अपील की है।

वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिंदेश रॉय ने वार्ड नंबर 8 की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि यहां नल तो लगे हुए हैं, लेकिन उनमें न तो टोटियां हैं और न ही जल की आपूर्ति हो रही है। इससे योजना की खामियां साफ तौर पर उजागर हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नल होने के बावजूद पानी न मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जहां एक ओर सरकार हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर तातपौआ पंचायत जैसी जगहों पर योजना का हाल बेहाल है। अधिकारियों की उदासीनता और देखरेख की कमी के कारण यह योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!