ताजा खबर

युवा राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न, अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में संगठन विस्तार पर जोर

मुकेश कुमार यादव/आज दिल्ली स्थित राबड़ी भवन में युवा राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई। यह महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सांसद सुरेंद्र यादव, सांसद फैयाज़ अहमद, सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यगण, विभिन्न प्रदेशों से पधारे युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा प्रदेश अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार से विधान पार्षद मोहम्मद कारी शोएब को युवा राष्ट्रीय जनता दल का प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया। जिसे पूरे संगठन ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि “युवाओं को पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठित होकर जन-आंदोलन की दिशा में सक्रिय होना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रदेशों में सशक्त और क्रियाशील युवा इकाइयों के गठन पर बल दिया। इसके साथ ही जल्द ही सभी प्रदेशों में जाकर पार्टी संगठन का विस्तार करेंगे और राज्य स्तर पर सक्रिय नेतृत्व को मजबूती देंगे।

कार्यकारिणी ने यह भी निर्णय लिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी का युवा नेतृत्व जल्द ही बिहार का राज्यव्यापी भ्रमण करेगा।
इस भ्रमण के दौरान सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा, माननीय तेजस्वी यादव जी की विचारधारा और उनके विजन को आधार बनाते हुए राज्यभर में युवाओं से संवाद करेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे और तेजस्वी जी की जनभावनाओं से जुड़ी सोच को ज़मीन तक पहुंचाएंगे।

बैठक में विभिन्न राज्यों से आए युवा नेताओं ने भी अपने-अपने विचार साझा किए और संगठन को मजबूती देने के लिए उपयोगी सुझाव रखे। सामाजिक न्याय की राजनीति और युवाओं की भागीदारी को लेकर व्यापक मंथन हुआ।

यह बैठक संगठन में नई दिशा, नई ऊर्जा और नवसंकल्प के साथ एक मजबूत शुरुआत के रूप में सामने आई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!