किशनगंज में प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल डीईओ से मिला, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
वेतन भुगतान में देरी, EPF जमा, पे फिक्सेशन व शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नासिर हुसैन से मिला और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष ने डीईओ को अवगत कराया कि आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ईपीएफ (EPF) की राशि भी समय पर बैंक में जमा नहीं हो पा रही है, जिससे भविष्य निधि से संबंधित लाभ प्रभावित हो रहे हैं।
विशिष्ट शिक्षकों एवं विषय त्रुटि वाले शिक्षकों का HRMS सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग रखी गई। साथ ही, सक्षमता पास शिक्षकों के पे फिक्सेशन के लिए निदेशालय स्तर से पत्राचार करने का आग्रह किया गया।
शिष्टमंडल ने नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को पूर्ण प्रभार देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत करने की भी मांग की। साथ ही, ऐसे प्रधानाध्यापकों को सीआरसी संचालन की जिम्मेदारी दिए जाने पर भी चर्चा की गई।
संघ ने इस बात पर जोर दिया कि विद्यालयों में छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों की भारी कमी है, विशेष रूप से मध्य विद्यालयों में। ऐसे में आवश्यकता वाले प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अविलंब की जाए।
शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष रागीबूर्रहमान, उपाध्यक्ष नुर जमाल, सचिव सत्यनारायण सिंह, बदर आलम, मोहसिन अंजर, तौहीद काजमी, सईद अख्तर समेत अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।
शिक्षक संघ ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा।