
किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के मोतिहारा तालुका इलाके में बीते 2 अगस्त को 12 वर्षीय छात्र जहीरुद्दीन की हुई जघन्य हत्या का किशनगंज पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। इस निर्मम घटना को मदरसा के ही दो विधि-विरुद्ध बालकों द्वारा अंजाम दिए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों बालकों को निरूद्ध कर किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
घटना का विवरण
2 अगस्त को सुबह करीब 12:05 बजे किशनगंज थाना को सूचना मिली थी कि मोतिहारा मदरसा के पीछे स्थित कब्रिस्तान में एक बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान जहीरुद्दीन (उम्र 12 वर्ष), पिता- सफीक आलम, निवासी सिंघीमुनी, थाना व जिला किशनगंज के रूप में हुई।
किशनगंज थाना में मामला दर्ज, विशेष टीम गठित
मृतक के पिता के फर्द बयान पर किशनगंज थाना कांड संख्या 417/25 दिनांक 02.08.2025 को अज्ञात के विरुद्ध धारा 103(1)/61(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एसडीपीओ-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
हत्या की चौंकाने वाली साजिश
पुलिस अनुसंधान एवं तकनीकी/मानव साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में मोतिहारा तालुका मदरसा के दो छात्र शामिल थे। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मदरसा बंद कराने के उद्देश्य से किसी छात्र की हत्या करना चाहते थे ताकि घर लौट सकें। इससे पूर्व भी उन्होंने एक बच्चे को मारने की कोशिश की थी, पर योजना विफल रही थी।
1 अगस्त की रात करीब 12 बजे, उन्होंने जहीरुद्दीन को बाथरूम जाते देखा और उस पर हमला कर दिया। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना में प्रयुक्त चाकू और अपने खून से सने कपड़े की बरामदगी करवाई।
पुलिस ने की तेजी से कार्रवाई, अनुसंधान जारी
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों बालकों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। मामले में पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर जल्द आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है।
छापामारी टीम में शामिल रहे अधिकारीगण:
- गौतम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1
- पु.नि. राजा, अंचल पुलिस निरीक्षक
- पु.नि. अभिषेक रंजन, थानाध्यक्ष, किशनगंज थाना
- डीआईयू प्रभारी जन्मजेय शर्मा व अन्य थाना प्रभारी
- तकनीकी शाखा से प्रमोद कुमार, रवि रंजन, कन्हैया कुमार
- किशनगंज थाना का सशस्त्र बल
एसपी सागर कुमार ने कहा कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जा रही है और किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
यह घटना न सिर्फ क्षेत्र को झकझोर देने वाली है, बल्कि किशोरों में बढ़ते मानसिक विचलन और सामाजिक चेतना की आवश्यकता की ओर भी गंभीर संकेत देती है।