किशनगंज: ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 58 नए मतदान केंद्रों का गठन, प्रारूप मतदाता सूची जारी

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलाया गया। इस अभियान के तहत ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 53) में मतदाताओं की संख्या के अनुसार 1200 मतदाता प्रति केंद्र के आधार पर 58 नए मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। सभी केंद्रों पर बीएलओ की नियुक्ति कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत 1 अगस्त 2025 को फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बीएलओ और बीएलए द्वारा सूची का सामूहिक वाचन कर स्थानीय नागरिकों को जानकारी दी गई।
1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति स्वीकार
जिन योग्य मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में नहीं है, वे 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर बीएलओ के साथ पदाभिहित पदाधिकारी (Designated Officer) को नामित किया गया है। इनके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन या विलोपन के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
सभी प्रखंडों में विशेष कैम्प का आयोजन
मतदाता सूची में सुधार के लिए प्रत्येक सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में बीएलओ और बीएलए की उपस्थिति में नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उन योग्य मतदाताओं को प्रेरित करें जिनका नाम सूची में नहीं है, ताकि वे विशेष कैम्पों में दावा-आपत्ति दर्ज कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर सकें।
इस अभियान का उद्देश्य आगामी चुनावों में शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाया जा सके।