किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज डीएम आवासीय परिसर में जड़ी-बूटी दिवस पर पौधरोपण

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। पतंजलि योगपीठ और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 अगस्त को मनाए जाने वाले जड़ी-बूटी दिवस के पूर्व शनिवार को डीएम के आवासीय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पतंजलि योगपीठ की जिलाध्यक्ष कविता साहा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में आंवला, पपीता, बेल, नीम सहित कई औषधीय पौधे लगाए गए।
कविता साहा ने बताया कि योग के साथ-साथ औषधीय पौधे मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सजग बनाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्थानों पर इस तरह के पौधरोपण अभियान चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार, एएसएम सुनील मोहन झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह