अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : मोतिहारा तालुका में 10 वर्षीय बच्चे का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

- किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत अंतर्गत तालुका मोतिहारा गांव में शनिवार को नहर किनारे 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तालुका मोतिहारा निवासी ज़हीर आलम के रूप में हुई है।
प्रथम दृष्ट्या बच्चे की गला रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव के गले व शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। मौके से एक गमछा भी बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा व सदर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। नहर किनारे से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह