किशनगंज : राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने जलगांव रवाना हुईं धान्वी
बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महाराष्ट्र में करेगी किशनगंज का प्रतिनिधित्व

किशनगंज,01अगस्त(के.स.)। स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा धान्वी कर्मकार शुक्रवार को महाराष्ट्र के जलगांव स्थित अनुभूति स्कूल में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु रवाना हुईं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 2 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित होगी।
धान्वी अपने पिता एवं शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार तथा माता श्रीमती दिव्या कर्मकार के साथ जलगांव के लिए प्रस्थान कीं। विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, ट्रस्टी ललित मित्तल एवं प्राचार्या श्रीमती अंकिता जैन ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों से कुल 200 श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शीर्ष 20 विजेताओं के बीच आठ लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।
धान्वी की सफलता की कामना करते हुए जिला शतरंज संघ परिवार के उपाध्यक्ष मोहम्मद मतीन इकबाल, सुजय मिश्रा, सन्नी मजूमदार, अभिषेक मंडल, तहफीमूर रहमान, अतुल रोशन, मनीष दफ्तरी, विशाल जैन, बासुकीनाथ गुप्ता, रिंकी झा, अविनाश अग्रवाल, मोहम्मद तारिक अनवर, पंकज भार्गव, रफी अहमद, दिनेश पारीक, डॉ. के.के. कश्यप, डॉ. अशोक प्रसाद, सोमनाथ पांडे, राजेश कुमार दास, पदम जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह