किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज एसपी ने किया नवनियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज का निरीक्षण कर नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर, परेड ग्राउंड और जीविका मेस की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का आकलन किया। एसपी ने परेड ग्राउंड की तैयारी एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया।
जीविका मेस में भोजन की गुणवत्ता, रसोई व्यवस्था और पोषण स्तर की जांच करते हुए उन्होंने सिपाहियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह