किशनगंज: वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर 28 जुलाई से 4 अगस्त तक विशेष जागरूकता एवं जांच सप्ताह

किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने वाली “साइलेंट किलर” बीमारियां हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक विशेष “हैपेटाइटिस जागरूकता एवं जांच सप्ताह” मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों — जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स — पर मुफ्त जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। मरीजों की TrueNAT मशीन से जांच कर संक्रमण की पुष्टि की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि “हेपेटाइटिस का समय पर पता लगना बेहद जरूरी है। शुरुआती चरण में पकड़े जाने पर इसका इलाज पूरी तरह संभव है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक मुफ्त जांच और परामर्श की सुविधा पहुँचे।”
इस दौरान हाई रिस्क ग्रुप (IDU, जेल बंदी, ट्रांसजेंडर समुदाय आदि) की प्राथमिकता से स्क्रीनिंग की जाएगी। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रीना प्रवीन ने कहा कि “यह छिपी हुई बीमारी है, समय पर जांच न केवल मरीज को बचा सकती है बल्कि संक्रमण की श्रृंखला भी तोड़ सकती है।”
पॉजिटिव पाए गए मरीजों का Viral Load Test किया जाएगा और NVHCP पोर्टल पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कर फॉलोअप एवं नियमित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग IEC अभियान के तहत पोस्टर, पंपलेट, मोबाइल प्रचार वाहन और मीडिया के जरिए आमजन को हेपेटाइटिस के लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी देगा।
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त जांच कराएं। उन्होंने कहा, “हेपेटाइटिस से डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। समय पर जांच और इलाज से यह बीमारी पूरी तरह नियंत्रित की जा सकती है।”
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह