किशनगंज: खेल भवन में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर, 50 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को चेस क्रॉप्स एकेडमी, खेल भवन खगड़ा में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव सह चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे निरंतर प्रशिक्षण शिविर ही खिलाड़ियों की सफलता की मजबूत नींव रखते हैं।
शिविर में प्रशिक्षुओं के रूप में हर्षित आर्यन, दिव्या सरकार, हर्षवर्धन कश्यप, स्वर्णदीप शील, आद्विक दास, केशव अग्रवाल, कौनिक जैन, रूही कुमारी, नितिन सिंह, सुप्रिती सरकार, दृष्टि अग्रवाल, आयुष आनंद, श्रीजय पाल, धान्वी कर्मकार, आयुष कुमार, सार्थक आनंद, सुरोनय दास, हर्ष यादव, सरदार आनंद, सत्य प्रकाश समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह