ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज : मिरभिट्ठा में अवैध खनन पर शिकंजा, एक ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने मिरभिट्ठा ब्रिज के पास अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की। अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर को जब्त कर पौआखाली थाना को सुपुर्द किया गया।
जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा। विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद