
किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस संबंध में दुकानदार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तनवीर आलम (उम्र 32 वर्ष), पिता मो. मोती, ग्राम कादोगांव, थाना सुखानी के निवासी के रूप में की गई है। आरोपी को चोरी की वारदात के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दबोचा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने एक दुकान से बीड़ी के बंडल, तेल के पैकेट, लाइटर, काजू, किशमिश समेत कई अन्य सामग्री चोरी कर ली थी।
वहीं इस घटना में एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए सुखानी थाना कांड संख्या 49/25 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट/फरीद अहमद