नाबालिग चोर के दहशत से लोग परेशान…
किशनगंज सदर थानाक्षेत्र के चूरीपट्टी इलाके मे इस नाबालिग चोर के दहशत से लोग परेशान है।पकेटमारी,घरो के बाहर चोरी करते-करते आज एक स्कुटी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।चुड़ीपट्टी मजार चौक के पास एक निजी क्लिनीक मे एक मरीज अपने रिश्तेदार के साथ स्कुटी मे सवार होकर आये थे।14 वर्षीय बंजरग महतों मौका देखते ही क्लिनीक के बाहर से खीचकर स्कुटी को पैदल अपने साथ लेकर चले गये।लेकिन बंजरग के पूरा कारनामा बगल के ही एक दवाई दुकान मे लगे सीसीटीवी ने पोलखोल दिया।कुछ समय बाद जब क्लिनीक से मरीज अपने परिजन के साथ निकला तो देखा कि स्कूटी वहा खड़ा नही है।खाफी खोजबीन के बाद भी जब नही मिला तो बेचारा निराश होकर सदर थाना स्कुटी चोरी के रिपोर्ट लिखाने के लिये जाने लगे।तभी पास के दवाई दुकानदार ने अपने लगे सीसीटीवी को खंगालने लगा तो देखा
कि उक्त चोर स्कुटी को गुरका कर दुकान के सामने से ले जा रहा है।तभी स्थानीय लोगों ने नाबालिग चोर की खोजबीन शुरु किया।जब उक्त चोर के घर लोग गए तो घर से फरार था।बताते चले की लोगों ने नाबालिग चोर को उत्तरपाली से पकड़ कर लाया।पुछताछ मे लोंगो को बताया कि स्कुटी रमजान पुल के निकट एक दुकान मे रखा गया है।तब लोग नाबालिग को साथ मे लेकर स्कुटी जहा रखा हुआ बताया गया वहा से बरामद किया गया।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया।पुलिस मौके पर पहुचकर नाबालिग चोर को अपने साथ थाना ले गई।चोर के पिता ने बताया कि हम खुद बेटे से परेशान है।हर रोज बेटे के चोरी की शिकायत लेकर लोग घर मे आकर हंगामा करते है।इससे पहले भी नाबालिग दो बार पुलिस के हत्थे चढ चूका है।नाबालिग पूरी तरह से नशे का आदि है।पकैट से गांजा,चिलम व संदिग्त नशे का समान लोगो ने बरामद किए।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह