किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, 64 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

किशनगंज,20जुलाई(के.स.)। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर रविवार को चेस क्रॉप्स एकेडमी, खेल भवन, खगड़ा में एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा किशनगंज के सौजन्य से, जिला शतरंज संघ एवं उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 64 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन मंच की अध्यक्ष बासंती अग्रवाल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बच्चों को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए निरंतर प्रेरित करती रही है। उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से बच्चों के मानसिक विकास को बल मिलता है।

आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार एवं संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता को पांच वर्गों में विभाजित कर सुचारू रूप से आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:

प्रथम स्थान – सौरभ कुमार, धान्वी कर्मकार, आदर्श भास्कर, आस्था कुमारी एवं सुरोनय दास
द्वितीय स्थान – रोहन कुमार, जयश्री प्रभा, सार्थक आनंद, रुही कुमारी एवं आयुष आनंद
तृतीय स्थान – मुकेश कुमार, पलचीन जैन, अथर्व राज, रीवा अग्रवाल एवं निर्भय सिंह
विशेष पुरस्कार विजेता – कुणाल सरकार, तनय अग्रवाल, रिशिता विश्वास, केशव मित्तल, हिमांश जैन एवं ब्रीजराज धर

विजेताओं को पुरस्कार मंच की अध्यक्ष बासंती अग्रवाल, सचिव स्नेहा चितलांगिया, संयुक्त सचिव पूनम अग्रवाल, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव श्री दत्ता, आयोजन सचिव श्री कर्मकार, मोनिका साहा, सुनीता दास एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की व्यवस्था में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव अंशुमन राज सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!